सावधान: खाते से उड़ सकता है पैसा, करनी होगी ये देखरेख

नई दिल्ली। इंटरनेट (Internet) ने हमारे जीवन को बहुत ही सरल और स्मार्ट बना दिया है। घर हो या ऑफिस इंटरनेट (Uses of Internet) आज के समय में हमें इंटरनेट की जरुरत सभी जगह होती है।इंटरनेट के कुछ उपयोगों में संचार, खरीदारी, बुकिंग, शोध और अध्ययन शामिल हैं। बिना इंटरनेट के कुछ पल रहना हमारे लिए बेहद ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आजकल हर किसी के पास आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जायेगा। लेकिन, इंटरनेट के बिना स्मार्टफोन बेकार सा लगने लगता है। इंटरनेट के कई फायदे हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी के जीवन को छूते हैं। कोई भी अविष्कार मनुष्य के जीवन में जितने फायदे लाता है उसी के साथ उसके नुकसान भी देखने को मिलते हैं। इसी प्रकार इंटरनेट भी मानव जीवन का एक मुख्य सहायक है। इसके जितने फायदे हैं उसी के साथ इसके नुकसान (internet disadvantages) भी देखने को मिलते हैं। सबसे ज्यादा हैकर्स (hacker) के निशाने पर लोगो के बैंक अकाउंट होते हैं।

 

इसी बीच थ्रेटफैब्रिक के सेक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक खतरनाक नए ट्रोजन की खोज की है। रिसर्चर्स ने इसका नाम ज़ेनोमॉर्फ मैलवेयर (xenomorph malware) रखा है। ज़ेनोमॉर्फ मैलवेयर बहुत ज्यादा खतरनाक है, इसने अपना काम 2020 के आखिर में शुरू कर दिया था। थ्रेटफैब्रिक के अनुसार, 50,000 से अधिक एंड्रॉइड यूजर्स ने इस मैलवेयर से युक्त एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर लिया है। मैलवेयर के पीछे कामकरने वाले जालसाजों ने कथित तौर पर 56 अलग-अलग बैंकों के यूजर्स को टारगेट किया है।

 

मैलवेयर प्रोग्राम क्या है?

 

मैलवेयर एक दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर है, जिसे प्रोग्राम किया गया है। कंप्यूटर सिस्टम नेटवर्क और हार्डवेयर उपकरणों को नुकसान पहुंचाते हैं कई दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम जैसे ट्रोजन वायरस, worms और bots जो सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं मैलवेयर के रूप में जानने वाले अधिकांश मैलवेयर प्रोग्राम लक्षित उपयोगकर्ता से जानकारी चुराने या संवेदनशील डेटा चुराकर लक्ष्य से पैसे चुराने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: