अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में महिला पुलिस कर्मी शिवानी पाराशर और नेहा रघुवंशी ने संभाली ‘मिशन शक्ति’ की बागडोर, माताओं-बहनों को कर रहीं जागरूक

हिमांशु द्विवेदी /नैमिष टुडे 

छिबरामऊ (कन्नौज)‌। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को सशक्त करने की दिशा में महिला पुलिस कर्मी निरंतर जनजागरूकता का कार्य कर रही हैं।

कोतवाली छिबरामऊ में तैनात महिला पुलिस कर्मी शिवानी पाराशर और नेहा रघुवंशी ने सोमवार को क्षेत्र का भ्रमण करते हुए गली–मोहल्लों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं ग्राम पंचायतों में महिलाओं और किशोरियों को जागरूक किया।

उन्होंने चौपाल और संवाद सत्र आयोजित कर उपस्थित माताओं, बहनों और युवतियों को मिशन शक्ति अभियान की प्रमुख उद्देश्यों के बारे में बताया — जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और एंटी रोमियो अभियान की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई।

महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या उत्पीड़न की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी

वीमेन पावर लाइन 1090

UP112 आपातकालीन सेवा

ऑपरेशन कवच

181 महिला हेल्पलाइन

1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

1098 चाइल्ड लाइन

155260 एवं 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन

इन नंबरों का उपयोग करने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई गई, ताकि किसी भी स्थिति में महिलाएँ तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

इसके साथ ही महिला पुलिस कर्मियों ने उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए।

कार्यक्रम के दौरान शिवानी पाराशर और नेहा रघुवंशी ने छोटी बच्चियों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने उन्हें “गुड टच और बैड टच” की समझ दी और बताया कि किसी भी असहज स्थिति में चुप न रहें, बल्कि तुरंत अपने माता-पिता, अध्यापकों या शक्ति दीदी से संपर्क करें।

उन्होंने बच्चियों को आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी और कहा

कभी भी डरें नहीं, क्योंकि कानून और पुलिस हर नारी की सुरक्षा के लिए तत्पर है।

महिला पुलिस कर्मियों के इस प्रयास से स्थानीय महिलाएँ और बच्चियाँ न सिर्फ जागरूक हुईं, बल्कि उनमें आत्मरक्षा और आत्मविश्वास की भावना भी और प्रबल हुई।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें