
हिमांशु द्विवेदी/ नैमिष टुडे
छिबरामऊ। जनपद की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ शरारती तत्वों ने देर रात एक धार्मिक स्थल मंदिर पर पत्थर फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला।
घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कुछ युवक पत्थरबाज़ी के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और CCTV में दिख रहे पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की साजिश और अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
घटना के दौरान मौके पर भीड़ और मौजूद पुलिस बल के बीच हल्की नोक झोंक की भी जानकारी सामने आई है,हालांकि पुलिस ने संयम और सतर्कता के साथ स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया।
वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी,किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस घटना के बाद पूरे छिबरामऊ क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
वहीं इस मामले में स्थानीय निवासी मनोज दीक्षित के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली है।