
*ओम हरि कीर्तन रामलीला समिति पिलकथुआं और जय बजरंग बली रामलीला समिति पिलकथुआं में 3 दिन दीपावली पर कांटे की मंचन टक्कर- एक ही गांव में दो रामलीला/कृष्ण लीला समितियों का आगे बढ़ाने की होड़*
बरसठी/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे
मछली शहर विधानसभा की पिलकथुआ गांव में दो राम लीला,कृष्ण लीला कमेटियां होड में बन गई और गोबर्धनपूजा,धनतेरस, दीपावली के दिन आकर्षक मंच पर ओम हरि कीर्तन रामलीला समिति पिलकथुआं और जय बजरंगबली रामलीला समिति पिलकथुआ के स्टेट पर एक से बढ़कर एक कलाकार प्रदर्शन करते हैं और एक दूसरे को काटकर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं जहां दोनों रामलीला कमेटियों में जनपद के चुनिंदा मुख्य अतिथि आते हैं और तीनों दिन चिनिन्दा अतिथि आकर दीप प्रज्वलित कर रंग मंच रामलीला कृष्ण लीला का सुभारम्भ करते हैं समाजसेवी जज सिंह अन्ना , डॉ मनोज यादव, ने धनतेरस के दिन जय बजरंगबली रामलीला समिति पिलकथुआं का दीप प्रज्वलित कर मंच पर शुभारंभ किया और जनता ने अतिथियों का स्वागत किया जहां जय बजरंगबली रामलीला समिति का संचालन यादव बन्धुओं सहित सभी ग्रामीण द्वारा किया जाता है वहीं ओम् हरि कीर्तन रामलीला समिति पिलकथुआं का संचालन ब्राह्मणों एवं सभी ग्रामीणों द्वारा किया जाता है आइए एक झलक वृन्दावन के कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला का आकर्षक खूबसूरत मंचन देखते हैं।