
*बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपाली का दिपावली के दिन जन्मदिन*
जौनपुर/अरुण कुमार दूबे
सुजानगंज, बरपुर के नया भारत दर्पण समाचार के ब्यूरो चीफ पंकज मणि तिवारी की पुत्री आराध्या तिवारी (दीपाली ) का जन्मदिन बहुत ही सुन्दर ढंग से मनाया गया। चारों तरफ दीपक के उजाले की छटा देखते बनती थी। और इस शुभ अवसर पर हमारे बहुत सारे शुभेच्छु भाई बहन परिवार के सभी सदस्य कार्यक्रम के सहभागी बने। आप सभी से मैं अपनी बेटी के लिए आशीर्वाद की कामना करता हूं।