श्रीमती विमला देवी जयसवाल मेमोरियल संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को कंबल व टीबी रोगियों को पोषाहार किट का वितरण

श्रीमती विमला देवी जयसवाल मेमोरियल संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को कंबल व टीबी रोगियों को पोषाहार किट का वितरण

अनुज कुमार जैन/नैमिष टुडे
महमूदाबाद, सीतापुर
श्रीमती विमला देवी जयसवाल मेमोरियल संस्थान के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला अस्पताल, महमूदाबाद में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही टीबी से पीड़ित रोगियों को पोषाहार किट प्रदान कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) वेद प्रकाश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉ. आशीष सिंह, संस्था के संरक्षक लालता प्रसाद जायसवाल, प्रबंधक पंकज जयसवाल, अशोक वर्मा, व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश गुप्ता, जफर अहमद सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छह रोग पर्यवेक्षक सुरेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों और रोगियों की सेवा ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें