
*मुजफ्फरनगर AIMIM नेता अरशद राणा को फोन पर धमकी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
मुजफ्फरनगर मीरापुर उपचुनाव में AIMIM के प्रत्याशी और पार्टी के नेता अरशद राणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से सुरक्षा की गुहार लगाई है। अरशद राणा ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।अरशद राणा ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि “तुम बहुत ओवैसी की वीडियो डालते हो और तुम मुजफ्फरनगर के रहने वाले हो, तुम्हें मैं 20 जनवरी को वहीं आकर देख लूंगा।” उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने अपने आप को हरियाणा के पलवल का रहने वाला बताया है और उसने उन्हें 9811970092 नंबर से फोन करके धमकी दी।
अरशद राणा ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया और समाज सेवा के चलते उनकी सक्रियता के कारण उनकी जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार में अकेले जिम्मेदार व्यक्ति हैं और इस खतरे के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
एसएसपी कार्यालय ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।