
दबंगों द्वारा किया जा रहा उत्पीडन फिर भी नहीं मिला न्याय
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र थाना रामपुर मथुरा के अंतर्गत गांव बहादुरपुर 23 तारीख को गांव के ही दबंगो ने जमकर पिटाई कि न्याय के लिए दर दर भटक रहे पीड़ित कमलेश पुत्र रामकुमार का कहना है कि 23,10,22,को रात में गांव के रहने वाले सुरेन्द्र पुत्र संतलाल शराब पीकर आये और सड़क पर पानी बहाने को लेकर बाहर गंदी गंदी गाली देने लगे जब मेरा बेटा भानू बाहर निकला तो बिपक्षी सुरेन्द्र ने मेरे गर्दन पर लाठी से जोरदार वॉर किया तब मेरा लड़का जोर से। चिल्लाया मेरे घर के दक्षिण वाले घर से किशोरी लाल व बालक राम पुत्र गण रामलोटन व शुशील कुमार पुत्र किशोरी व राजाराम पुत्र बालक राम हाथों में लाठी व शुशील हाथ कांता लेकर दौड़े कि इतने में शुशील ने प्रेम के सिर पर जान से मारने की नियत से कांटा मार दिया बाकी सभी लोग डर लाठी-डंडों से मेरे बेटे भानु बाद दूसरे बेटे सुंदर को काशीराम राजाराम किशोरीलाल हुआ बालकराम मारने लगे जिसमें सभी को गंभीर चोटें आई हैं जिस के संबंध में 112 1076 वा 1090 पर फोन कर सूचनाएं दी गई वह एंबुलेंस से सीएससी रामपुर मथुरा में मेरे भाई प्रेमसागर को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया था जहां सुधार नहीं है विपक्षी काफी दबंग वा पहुंच वाले व्यक्ति हैं आए दिन जान से मारने की धमकी देते रहते हैं इसकी सूचना थाना रामपुर मथुरा व सीतापुर भी प्रार्थना पत्र दीया गया