पुलिस ने घर से बरामद किया लहूलुहान पप्पू को

पुलिस ने घर से बरामद किया लहूलुहान पप्पू को

 

बेनीगंज/हरदोई_ कोतवाली क्षेत्र के बक्सखेड़ा निवासी पप्पू पुत्र बहादुर को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामजीवन पुत्र रामरूप के घर से बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक गंगाराम यादव ने बताया कि 24 नवंबर की रात बक्सखेड़ा में कुछ लोगों में आपसी विवाद हुआ था जिसको लेकर रामजीवन पुत्र लेखराम, रेनू मौर्य पुत्री रामजीवन, लालता पुत्र प्रसादी, केशव पुत्र प्रसादी, सुरेंद्र पुत्र रूप, कमलेश पुत्र बद्री, सतेंद्र पुत्र होरी, पतलेश पुत्र अज्ञात, रामकिशोर पुत्र अज्ञात, सर्व निवासी ग्राम बक्सखेड़ा पर धारा 147,308,323,504,506 आईपीसी व 3_2 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, उपरोक्त मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए रामजीवन पुत्र रामरूप ने बताया कि पप्पू नशे की हालत में मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी से छेड़छाड़ कर रहा था मैं घर के बाहर दीपावली कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा था मुझे जानकारी हुई तो मैं घर पहुंचा मैंने देखा तो पप्पू नशे में मेरी पत्नी को छेड़ रहा है जिस पर मैंने पप्पू को अपने घर में ही बंद कर दिया तब तक मौके पर पुलिस पहुंची और पप्पू को लेकर चली आई। घायल अवस्था में पुलिस ने पप्पू को स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उसे जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है जिसका इलाज चल रहा है। गांव में जन चर्चा के दौरान पुरानी रंजिशों का हवाला दिया जा रहा है कुछ का कहना है कि पप्पू कई लोगों पर संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमें लिखा चुका है जिससे वह सभी को गुंडई दिखाता रहता है किसी के घर में घुस जाता है तो किसी को मुकदमा लिखाने की धमकी देता रहता है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ के अनुसार पप्पू नशे की हालत में समझ ही नहीं पाया कि वह क्या कर रहा है और रामजीवन के घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने लगा जिस पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बचाव पक्ष में रामजीवन ने पप्पू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे पप्पू लहूलुहान होकर गिर पड़ा मौके पर पहुंची पुलिस ने पप्पू को कब्जे में लेते हुए उसे स्वास्थ्य केंद्र भेजा है स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक के अनुसार मामले की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है पप्पू पुत्र बहादुर की ओर से उपरोक्त कई पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है अग्रिम कार्यवाही चलन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: