अवैध रूप से संचालित हो रहे सेवा हास्पिटल पर स्वास्थ्य अधीक्षक ने की कार्यवाही
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित में अवैध रूप से संचालित हो रहे मिश्रिख सेवा हास्पिटल को स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव द्वारा सीज करके बंद करा दिया गया था । और हास्पिटल से संबंधित सभी अभिलेख पूरे करने के बाद ही अस्पताल संचालित करने की अनुमति अस्पताल संचालक को दी थी । बावजूद इसके भी अस्पताल संचालक चोरी से अपने हास्पिटल को बराबर संचालित कर रहा था । जानकारी होने पर आज स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हास्पिटल को पूरी तरह से बंद करा दिया है ।