दबंग सुशील गुप्ता पर पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप
दलित शिक्षा मित्र को किया जा रहा प्रताड़ित
महिलाओ के साथ अभद्रता* *योगी सरकार से लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद/सीतापुर क्षेत्र थाना सदरपुर क्षेत्र के बकहुवा बाजार हेतराम पुत्र छोटेलाल,
पीड़ित ने आरोप लगाते बताया की मैं प्राथमिक विद्यालय खुसुरवा में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात हू दलित समाज से हू मुझे गांव के ही शुशील कुमार गुप्ता पुत्र मालिक राम गुप्ता ,जो काफी दबंग है 25,8,24,को लगभग 4 बजे गांव में एक दुकान पर गए थे सामान खरीदने वही विपक्षी ने मेरी पत्नी के बारे में अब्शब्द कहा तभी हमने कहा ऐसा क्यों कह रहे हो तभी विपक्षी मरने पीटने लगा और गाली गलौज किया जान से मारने की धमकी दी जाति सूचक गाली देते हुए घर में घुसकर महिला ओ से अभद्रता किया फिर आए दिन मेरे दरवाजे पर गंदी गंदी गाली देता है विपक्षी बहुत दबंग किस्म का व्यक्ति है पूरे गांव में दहशत बनाए हुए है घर की महिलाए निकलने में डरती है कई लोगो को मारा पीटा है घटना की जानकारी लिखित थाना सदरपुर दी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तभी विपक्षी अपसब्दो के साथ महिलाओ को घर में घुसकर 30,8,24,को मारा पीटा मैं विद्यालय में था मेरे बुजुर्ग पिता को और मुझे जान से मार डालने की धमकी दी है बाका बल्लम लेकर शुशील गुप्ता के साथ कई लोग घर के घेर लिया घटना की शिकायत सदरपुर पुलिस को दो बार दे चुके है पर थाना सदरपुर की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही पीड़ित ने रो रो कर अपनी आप बीती बताई यह भी बताया जब महिलाएं रात में निकलती शौच के लिए तो सुशील छेड़ता है और गंदी गंदी गाली देकर अपमानित करता है दलित होने को सजा मिल रही है आए दिन अपमानित किया जाता है जबकि योगी सरकार महिलाओ की सुरक्षा को लेकर बात करती है पर दबंग सुशील गुप्ता पर कार्यवाही क्यों नही होती आखिर क्या कारण है या सदरपुर पुलिस को ज्यादा लगाव है पीड़ित ने बताया की कही कोई बड़ी घटना न हो जाए यदि अधिकारियों ने नही लिया संज्ञान सुशील गुप्ता से अब देखना यह है की पीड़ित को न्याय मिलता है या फिर लीपा पोती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा