पीड़िता के संघर्ष से मिली सफलता, दोषियों पर कार्रवाई का खौफ

पीड़िता के संघर्ष से मिली सफलता, दोषियों पर कार्रवाई का खौफ

महिला अधिवक्ता परिवार पर खूनी हमला, एसएचओ निलंबित; पुलिस महकमे में हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

नैमिष टुडे/सवाददाता

कछौना /हरदोई कानून के रखवालों की लापरवाही और दबंगों के दुस्साहस की एक सनसनीखेज वारदात ने कछौना पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। एक महिला अधिवक्ता और उनके पति पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस अधीक्षक हरदोई ने कड़ा रुख अपनाते हुए कछौना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ग्राम तकिया निवासी वहाब और रफीक के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। रविवार को जब अधिवक्ता फिरदौस जहां अपने पति सलीम के साथ वहाब की पैरवी के लिए कोतवाली जा रही थीं, तभी विपक्षी रफीक और प्रधान पति मोहम्मद नसीम ने अपने बेटों और समर्थकों के साथ मिलकर उनकी कार को घेर लिया। परन्तु कछौना पुलिस ने उल्टा कार्यवाई पीड़ितों पर ही कर दी, मामले का वीडियो वायरल होने वाले के बाद पुलिस अधीक्षक हरदोई ने कड़ा रुख अपनाते हुए कछौना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कछौना पुलिस को कड़ा निर्देश दिया, पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर पीड़िता अधिवक्ता फिरदौस जहां पत्नी सलीम निवासी तकिया कछौना देहात की तहरीर के पर कोतवाली कछौना पर मु०अ०सं० 35/26 धारा 191(2)/115(2)/352/ 351(3)/117(2)/126(1) /75(1)/309(4) बीएनएस बनाम आरोपी अभियुक्त जमाल पुत्र हसनैन, आमिर पुत्र नसीम, रफीक पुत्र गफूर, अखिल पुत्र पूतन, फारुख पुत्र मोहम्मद हसनैन, इरफान पुत्र शरीफ सर्वनिवासीगण निवासी ग्राम तकिया कछौना देहात थाना कछौना जनपद हरदोई सहित मोहम्मद शरीफ पुत्र नन्हे बाबा निवासी सदर बाजार थाना कछौना जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।घटना के बाद न्याय पाने के लिए किया गया संघर्ष आखिरकार रंग लाया है। इस मामले ने यह दिखा दिया है कि दृढ़ता और जन-समर्थन से न्याय की राह में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है। न्याय के लिए लगातार प्रयास और मामले के उच्चाधिकारियों तक पहुँचने के बाद, संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। पीड़ित और उनके परिवार को न्याय पाने के लिए कानूनी प्रक्रिया और चुनौतियों का सामना करना पड़ा। शुरुआती दौर में कुछ कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, न्याय की माँग पर अडिग रहने और मामले को सही मंचों पर उठाने से स्थिति में बदलाव आया। मामले में तेजी आने के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गई है। नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और अब तक कई मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। पुलिस की इस तत्परता से फरार आरोपियों में डर का माहौल है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पीड़ित का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का इस मामले में हुई देर से हुई परन्तु दुरुस्त हुई कार्रवाई से कानून व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें