
सीतापुर की ओडीओपी दरी को मिला सम्मान, मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी ने भेंट की दरी
नैमिष टुडे/सवाददाता
सीतापुर। दिनांक 31 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी , सीतापुर द्वारा जनपद की पहचान बन चुकी ओडीओपी (एक जनपद–एक उत्पाद) दरी को सप्रेम मुख्यमंत्री को भेंट किया गया। यह दरी जनपद के पारंपरिक बुनकरों की मेहनत, कला और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
जनपद में दरी निर्माण का मुख्य कार्य खैराबाद, बिसवां, लहरपुर एवं हरगांव क्षेत्रों में किया जाता है। वर्तमान में जनपद में दरी निर्माण की लगभग 150 यूनिट सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, जिनसे करीब 40 हजार बुनकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।
सीतापुर में निर्मित दरी की मांग न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है। यहां की दरी का निर्यात अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, जापान, मैक्सिको सहित अनेक देशों में किया जाता है, जिससे जनपद का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन हो रहा है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा दरी उद्योग के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ब्रांडिंग, मार्केटिंग, आधुनिक डिजाइन एवं गुणवत्ता सुधार के माध्यम से दरी को और अधिक पहचान दिलाने की दिशा में प्रशासन सतत रूप से कार्य कर रहा है, जिससे बुनकरों की आय में वृद्धि हो और इस पारंपरिक उद्योग को नया आयाम मिल सके।