
निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा वीआरसी एवं बूथों का किया गया स्थलीय निरीक्षण
लखनऊ
निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को पारदर्शी, समावेशी एवं त्रुटिरहित बनाए जाने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा आज विभिन्न वोटर रजिस्ट्रेशन केन्द्रों एवं मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति, अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया तथा मौके पर उपलब्ध सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम मण्डलायुक्त द्वारा वोटर बूथ डे के अवसर पर 171- लखनऊ पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया जहां वीआरसी पर तैनात बीएलओ एवं सुपरवाइजर से कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थित बीएलओ से उनके संबंधित बूथ संख्या- 398, 399, 400, 401 व 402 पर कितने नाम काटे गए हैं, कितने नए फॉर्म-6 भरे गए हैं उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत सम्मिलित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से नव मतदाताओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नामांकन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उक्त के अतिरिक्त मण्डलायुक्त ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के सत्यापन हेतु धरातल पर जाकर ई-ब्लॉक, सेक्टर-11 एवं सी-ब्लॉक, सेक्टर-12, राजाजीपुरम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित कर यह जानकारी प्राप्त की कि उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है अथवा नहीं, उनके घरों से कितने नए फार्म-6 भरे गए हैं तथा कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित तो नहीं रह गया है। भौतिक सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि अभी भी कुछ नए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को कड़े निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का यह कार्य पूरी गंभीरता, सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ किया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और निर्वाचक नामावली त्रुटिरहित रूप से अद्यतन की जा सके।
निरीक्षण के क्रम में मण्डलायुक्त ने मतदाता पंजीकरण केंद्र- 172 लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र आईटीआई अलीगंज वीआरसी का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त द्वारा एनवीएसपी (NVSP) एप के माध्यम से प्राप्त नए मतदाता आवेदनों की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि एनवीएसपी एप पर कोई भी आवेदन लंबित न रहे तथा उनका समयबद्ध सत्यापन एवं निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पात्र नए मतदाताओं को बिना किसी विलंब के मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए।
उक्त के उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा 172- लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मॉडर्न स्कूल अलीगंज लखनऊ में स्थापित हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया जहां वीआरसी पर तैनात बीएलओ एवं सुपरवाइजर से उनके संबंधित बूथ संख्या- 229, 230, 231 व 232 पर कितने नाम काटे गए हैं, कितने नए फॉर्म-6 भरे गए हैं उनके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
उक्त के उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा 174- लखनऊ मध्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बटलर पैलेस कॉलोनी क्लब पर स्थापित हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया जहां वीआरसी पर तैनात बीएलओ एवं सुपरवाइजर से उनके संबंधित बूथ संख्या- 298, 299 व 300 पर कितने नाम काटे गए हैं, कितने नए फॉर्म-6 भरे गए हैं उनके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
मण्डलायुक्त ने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान डुप्लीकेट प्रविष्टियों, मृत मतदाताओं के नामों की विलोपन, तथा पते/नाम में त्रुटियों के संशोधन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए कि वीआरसी एवं बूथों पर आवश्यक फॉर्म, सूचना सामग्री, डिस्प्ले बोर्ड, तथा बैठने एवं सहायता की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहे, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान फील्ड विजिट बढ़ाई जाए तथा दैनिक प्रगति की सतत निगरानी की जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
निरीक्षण के दौरान अपरायुक्त चंदन पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।