
सुरक्षा बीमा करा कर महिलाओं ने लिया जीवन रक्षा का संकल्प।
वित्तीय साक्षरता संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,वित्तीय लेन देन और बीमा योजनाओं के बारे में किया जागरूक।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा नामित संस्था क्रिसिल फाउंडेशन प्रतापगढ़ के सीबीओ अख्तर मसूद के निर्देशानुसार सीएफएल सांडवा चंडिका के मांधाता ब्लॉक ग्राम पंचायत भावलपुर के मदरा गांव में फील्ड कोऑर्डिनेटर नमन तिवारी के नेतृत्व में वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत बैंकिंग लेन देन,बीमा योजना एवं बचत और निवेश हेतु ग्रामीण को जागरूक करते हुए बचत की आदत को सुधारने और वित्तीय प्लान के साथ अपने पीढ़ी और खुद को एक नहीं पहचान देने पर जोर दिया गया। नमन कुमार तिवारी की प्रेरणा से गांव की 16 ग्रामीण महिलाओं ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा करा कर जीवन रक्षा का संकल्प लिया।फील्ड कोऑर्डिनेटर नमन तिवारी ने बैंक खातों में नॉमिनी को जोड़ने की बात कही जिससे जीवन में किसी के साथ दुर्घटना होने के बाद बीमा का पैसा का क्लेम लेने में किसी लाभार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार द्वारा चलाए गए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के साथ साथ बैंकिंग सेवाओं को जानने और अपने अधिकार को लेने की बात कही।इस मौके पर नीरा देवी, सुनीता देवी, शांति देवी,
सुमित्रा देवी एवं निर्मला देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।