महमूदाबाद में गिरी आकाशीय बिजली
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर
महमूदाबाद के पुरानी बाजार में करीब 1:30 में पांच घरों पर गिरी आसमानी बिजली जिसमें मोहम्मद हारून अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना खा रहे थे कि अचानक में बारिश हुई बारिश होने के साथ-साथ आसमानी बिजली उनके घर पर गिरि जी से घर के सभी सदस्य चौक पड़े जब जब मोहम्मद हारुन ने घर में देखा तो उनका फ्रिज कूलर वाशिंग मशीन पंखा समरसेबल और वायरिंग जल गई थी तभी पड़ोसी मोहम्मद महफूज के घर में शोरगुल होने लगा तो उन्होंने भी बताया कि हमारे ऐसे चार घरों में भी इसी तरीके का हादसा हुआ है जिसके चलते समस्त पांच घरों में हादसा हुआ जिससे लाखों का नुकसान हो गया जिससे घर के समस्त सदस्यों के दिल में अभी तक आसमानी बिजली का भय व्याप्त है