ग्राम पंचायत कुतुबनगर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मिश्रित सीतापुर / वर्तमान समय तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मलेरिया बुखार का प्रकोप चल रहा है । मलेरिया बुखार के कारण ग्रामीण इलाकों में पूरे पूरे परिवार बीमार चल रहे हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव ने प्रति दिन प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर मलेरिया पीड़ित रोगियों की जांच और निःशुल्क दवा का वितरण करने के निर्देश दिए है । उसी के क्रम में आज ग्राम पंचायत कुतुबनगर में ग्राम प्रधान गीता गुप्ता के यहां चिकित्सक टीम में शामिल डा. अनूप कुमार राजवंशी , डा. विमल कुमार गुप्ता सहित पांच चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य कैंप लगाकर मलेरिया बुखार से पीड़ित सभी रोगियों का निःशुल्क परीक्षण करके दवाओ का वितरण किया ।