राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

धौलपुर राजस्थान। भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल राष्ट्रीय धौलपुर में अत्यंत उत्साह, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कैडेटों, सेना के कार्मिकों, शिक्षण एवं अशिक्षण स्टाफ तथा उनके परिवारजनों की सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता रही, जो अनुशासन, राष्ट्रीय गौरव एवं सैन्य परंपराओं के प्रति संस्था की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य थे।
समारोह का शुभारंभ माननीय प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. अमित शर्मा, वीएसएम के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के साथ ही सम्पूर्ण परिसर गौरव और श्रद्धा की भावना से ओत-प्रोत हो उठा और राष्ट्रीय गान गया। इसके उपरांत कैडेटों द्वारा आकर्षक एवं सुसंगठित मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनकी उत्कृष्ट ड्रिल, अनुशासन, संतुलन एवं समन्वय स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। समग्र प्रदर्शन के आधार पर उज्जैन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके पश्चात शिवाजी हाउस द्वितीय, विक्रम हाउस तृतीय, नालंदा हाउस चतुर्थ, उदैभान हाउस पंचम तथा चित्तौड़ हाउस षष्ठ स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में भारत की “एकता में विविधता” की भावना का सुंदर प्रतिबिंब देखने को मिला। एक प्रभावशाली भाषण में भारतीय संविधान के महत्व एवं नागरिकों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया, वहीं एक भावपूर्ण कविता ने उपस्थित जनसमूह में गहरी देशभक्ति की भावना का संचार किया। राष्ट्र की गौरवगाथा पर आधारित एक मधुर सामूहिक गीत ने कार्यक्रम को और भी समृद्ध बना दिया।
समारोह में प्रतिस्पर्धात्मक एवं उत्साहवर्धक वातावरण उत्पन्न करने हेतु रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिससे कैडेटों में टीम भावना, शारीरिक क्षमता एवं आपसी सौहार्द को प्रोत्साहन मिला। कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण एनसीसी कैडेटों का पिपिंग समारोह रहा, जो नेतृत्व, उत्तरदायित्व एवं सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षण एवं अशिक्षण स्टाफ सदस्यों को उनके समर्पित सेवाभाव एवं संस्था में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का समापन कैडेटों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किए जाने के साथ हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा प्रेरणादायी संबोधन दिया गया। अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. अमित शर्मा, वीएसएम ने टीम भावना, अनुशासन, ईमानदारी एवं सामूहिक उत्तरदायित्व जैसे शाश्वत मूल्यों पर बल दिया। उन्होंने कैडेटों, स्टाफ एवं सेना के कार्मिकों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नेतृत्व एवं सेवा में उत्कृष्टता एकता, उद्देश्यबद्धता एवं दृढ़ अनुशासन से ही प्राप्त की जा सकती है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें