महिमापुर सफाई कर्मचारियों की रोस्टर से लगती ड्यूटी फिर भी की जाती है मनमानी ग्राम प्रधान का आरोप ऑडियो पंचायत घूस लेकर पास करते पेरोल प्रधान को नहीं होती जानकारी
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद/सीतापुर ब्लाक पहला के अंतर्गत
ग्राम पंचायत महिमापुर कंदई
चल रही रोस्टर से सफाई कर्मचारी कर रहे मनमानी गंदगी का लगा अंबार।
ग्राम प्रधान के द्वारा सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के लिए जब कहा गया तो उनके द्वारा उल्टे प्रधान को ही उल्टा सीधा बोला जाने लगा और सफाई कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि मैं सिर्फ फोटो खींचने के लिए आया हूं। प्रधान के द्वारा बताया गया कि मेरे गांव में साफ सफाई नहीं होती है जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के लोग मुझको दोषी ठहरते हैं लेकिन सफाई कर्मियों की लापरवाही की वजह से हमारे ग्राम पंचायत की साफ सफाई नहीं होती है। वहीं पर प्रधान का आरोप है कि जो सफाई कर्मी पहले तो समय से नही पहुंचे।जिसके बावजूद सफाई कर्मचारी सफा सफाई की शुरुआत भी नहीं किया और पीपल के नीचे बैठकर आराम करते हुए नजर आए। मौके पर जब ग्राम प्रधान पहुंचकर पूछा की सफाई क्यों नहीं कर रहे हो। प्रधान के टोकने सफाई करना शुरू किया।
ग्राम प्रधान रामू का कहना है की ऑडियो पंचायत के द्वारा घूस लेकर सफाई कर्मचारियों का मेरे बिना जानकारी से ही पैरोल पास कर दिया जाता है। और उनको सैलरी दे दी जाती है जबकि मेरे ग्राम सभा में रोस्टर के हिसाब से सफाई होती है जब रोस्टर का समय आता है तब तक बहुत ज्यादा घास फूस गंदगी फैल जाती है।
जिसके बाद भारी संख्या में हमारे यहां कर्मचारी सफाई कर्मचारी आते हैं पर सफाई ना करके सिर्फ बैठे ही रहते हैं और कोई टोकता हूं तो वह बहसबाजी करने लगते हैं।
सफाई न होने की वजह से गांव में फैल रही गंदगी जिससे लोग हो रहे बीमार तरह की चल रही बीमारियां के चलते प्रधान जी ने बोल हमारे ग्राम पंचायत साफ होनी चाहिए तो सफाई कर्मी प्रधान जी पर भड़क उठे बाबा की सरकार में सफाई कर्मी वह आल्हा अधिकारी कर रहे सभी मनमानी ब्लाक पहला के अंतर्गत