कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
खण्ड शिक्षा अधिकारी को जमकर लगाई फटकार
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना / हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कछौना की छात्राओं से संवाद कर उनके अंदर आत्म सुरक्षा का भाव पैदा कर बेहतर शिक्षा से भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश का विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा बेटियों के अंदर किसी तरह का डर नहीं हो, वह खुलकर अपने सपनों को पूरा करें। जिला अधिकारी ने छात्राओं से सीधा संवाद कर उनके शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी ली। शिक्षण कार्य में आने वाली परेशानियों को जाना। वर्तमान समय में नैतिक मापदण्डों के गिरने के कारण महिला अपराधों में इजाफा हुआ है। जिससे छेड़खानी, दुष्कर्म की घटनाओं से बेटियों में डर की भावना पैदा हो गई है। इस डर को बेटियों को जागरूकता व आत्म सुरक्षा के उपाय से सुरक्षा की भावना पैदा की जा सकती है। इसी प्रयास में एक मुहिम जिला अधिकारी की तरफ से चलाई जा रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों को अंजाम देने वाले अराजकतत्वों के मन में भय का संचार होगा। समाज को आगे आकर परिवार के अंदर व बाहर एक माहौल पैदा करें, जिसमें सिख दें, लड़कियों के प्रति सम्मान व आदर का भाव पैदा हो, परिवार के साथ शिक्षकों की भी अहम भूमिका है। जिला अधिकारी ने बच्चों से शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। छात्राओं का शैक्षिक स्तर काफी कमजोर पाया। जिला अधिकारी ने कहा बच्चों के शैक्षिक स्तर से शिक्षकों की कार्य पद्धति पता चलती है। छात्राओं के सपनों के बारे में पूछा तो किसी बेटी ने कहा मुझे जज, आईपीएस, आपकी तरह डीएम बनना है। छात्राओं ने खुलकर अपनी बातें रखीं। कुछ छात्राओं ने बताया विद्यालय में कूलर सीमित होने के कारण गर्मी के मौसम में दिक्कत होती है। जिसपर जिला अधिकारी ने संबंधित कर्मियों को कूलर लगवाने का निर्देश दिया। खेलकूद मैदान अच्छी तरीके से न होने व बाउन्ड्रीवाल न होने के कारण खेल कूद गतिविधियां प्रभावित होती हैं। जिसपर जिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कार्य योजना बनाकर बाउंड्रीवॉल व परिसर को बेहतर बनाएं। विद्यालय परिसर में पेयजल के लिए छात्राओं ने आरओ की मांग की। जिला अधिकारी ने बताया प्रतिदिन समाचार पत्र को अवश्य पढ़ें, इससे देश दुनिया की खबरें पता चलती हैं। हमारा ज्ञान बढ़ता है। अपने बीच जिला अधिकारी को पाकर छात्राओं के अंदर काफी उत्साह बढ़ गया। छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इसके बाद परिसर में जिलाधिकारी ने पौधा रोपित किया। प्राथमिक विद्यालय के कक्षों का निरीक्षण किया। कक्षों में पर्याप्त रोशनी न होने के कारण छात्र अंधेरे में शिक्षा ग्रहण करते हैं। जिस पर जिला अधिकारी ने बताया बच्चे शिकायत नहीं करेंगे लेकिन आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। कक्षों के नाम न लिखे होने पर खंड विकास अधिकारी को फटकारा, वर्तमान में शैक्षिक गुणवत्ता काफी खराब पाई। परिसर में गंदगी, बिजली के तार झूलते, पानी की टोंटी के पास कांई पाए जाने पर फटकार लगाई। वहीं संविलियन विद्यालय का मुख्य द्वार ऊपर से पूरी तरह से दरक गया है, जो कभी भी गिर सकता है। हादसा होने की प्रबल संभावना है। जिस पर जिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को तत्काल ध्वस्त करने का निर्देश दिया। विद्यालय प्रांगण में काफी अव्यवस्थाएं मिली।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डी०सी० बालिका बृजभूषण मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी अमित सिंह, लिपिक जे०बी० सिंह, प्रभारी वार्डन पूनम अवस्थी सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।