
महराजनगर में विकास का हाल बेहाल प्रधान घास छिलवाकर बनना चाहते है मालामाल
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
जनपद सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत महाराज नगर में मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्य में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है।ग्राम पंचायत गजनीपुर और महाराज नगर के बीच में एक चकबंद की पटाई हो रही है जिसके दोनों तरफ फसल लगी हुई है कहीं से कोई मिट्टी नहीं उठाई जा रही है बस रास्ते की घास छीलकर मजदूरों द्वारा उसको बराबर किया जा रहा है 5 से 6 मजदूर लगाकर रास्ते की साफ सफाई करवा कर प्रधान महराज नगर उसका सारा पैसा निकालने की फिराक में जहां एक ओर सरकार मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के आदेश हवा हवाई साबित हो रहे हैं।यहां के प्रधान विकास के नाम पर सरकार को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।जब विकास खंड सकरन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा से बातचीत की गई तो प्रमुख जी ने कहा कि यहां के प्रधान फर्जी तरीके से नाबालिक बच्चों को 200 रुपए का नगद पेमेंट देकर घास छिलवाते हैं और मनरेगा के नाम पर सरकार को ठेंगा दिखा रहे उनका कहना था कि यहां के प्रधान ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर मनमानी तरीके से मनरेगा के कार्यों का पैसा लाखों रुपए निकालते हैं।कुछ ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया ये काम प्रधान जी के दाएं हाथ खेल है वो आए दिन विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए लूटते हैं।जहां एक और सरकार विकास की गंगा बहाती है।और उनके अधिकारी लूट मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।अब देखना यह है कि जिले पर नियुक्त मनरेगा के अधिकारी इसका संज्ञान लेते हैं या फिर सबकी मिलीभगत से लूट घसोट करतें रहेंगे।