वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए मिला सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए मिला सम्मान

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में हुए सम्मानित बीते करीब 35 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हैं वर्मा

धौलपुर राजस्थान। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया है। धौलपुर के आरएसी लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने प्रदीप कुमार वर्मा को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मान प्रदान किया। राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अधिस्वीकृत वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा बीते करीब 35 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हैं। वर्तमान में वर्मा अमर उजाला, समाचार एजेंसी हिंदुस्तान समाचार सेवा, समाचार पत्र अटल स्तंभ एवं भोर वैभव सहित कई समाचार पत्रों से जुड़े हैं। करीब 57 वर्षीय वर्मा राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, राष्ट्रदूत,दैनिक नवज्योति एवं एनडीटीवी इंडिया के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं तथा आउटलुक सहित कई समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए लेखन कर चुके हैं। वर्ष 1988 से पत्रकारिता शुरू करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा वर्ष 1993 में हिंदी पाक्षिक धौलपुर पब्लिक टुडे के संपादक के रूप में पहली बार राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत हुए थे। इसके बाद शर्मा ने दैनिक प्यारा तिरंगा एवं सप्ताहिक आजादी के सूरज के कार्यकारी संपादक के रूप में भी कई सालों तक काम किया है। बताते चलें कि धौलपुर जिला प्रशासन द्वारा इससे पूर्व तीन बार जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार,आमजन के हितों के संरक्षण तथा सकारात्मक पत्रकारिता के लिए भी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा को सम्मानित किया जा चुका है। हिंदी,शिक्षा एवं पत्रकारिता में अधिस्नातक तथा कानून में स्नातक तथा सारथी सेवा संस्थान एवं चंबल कला एवं साहित्य संस्थान से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा को कई अन्य संस्थाओं द्वारा भी पत्रकारिता, शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुका है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें