
कर्मचारियों की भरतपुर में 4 फरवरी को विशाल रैली एवं आमसभा
धौलपुर राजस्थान। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी की अध्यक्षता में महाराणा स्कूल धौलपुर में बैठक आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को 9, 18, 27 की जगह 8, 16, 24, 32 करने, आठवा वेतनमान, वेतन विसंगतियों का निराकरण नहीं किए जाने ,मंञालयिक का निदेशालय बनाने, ग्रेड पे संशोधन, वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगो का निराकरण, निजी सहायक संवर्ग की प्रमुख मांग पांचवी पदोन्नति व ग्रेड पे विसंगति का समाधान, तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण,अधीनस्थ कर्मचारियों की मांगो का हल, आंगनवाड़ी कर्मचारियो की मांगो का निराकरण, नर्सिंग संवर्ग की मांग, लेब टेकनिशियन, रेडियोग्राफर, फामि॔सट, लेखा संवर्ग के मांग पञ का निस्तारण, पातेय शिक्षको को कन्फर्म, जेल प्रहरियों के वेतनमान में सुधार, ठेका कर्मियों व प्लेसमेंट एजेंसी के कार्मिक को राज्य कर्मचारियों का दर्जा देने, जीपीएफ एवं बीमा ऋण ,सेवानिवृति पश्चात प्राप्त समस्त लाभ का बिल पास होने के दूसरे दिवस तक राशि कर्मचारियों के खाते में समायोजन होने का राज्य सरकार ने बादा किया था। राज्य सरकार द्वारा वादा पूरा नहीं करने पर 4फरवरी को संभागीय आयुक्त कार्यालय भरतपुर में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर संभागीय आयुक्त को प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें धौलपुर से सैकडो कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर जलदाय विभाग से राकेश शर्मा, राजू शर्मा, शिक्षा विभाग से चौलसिंह जाट, त्रिलोक यादव, चेतन शर्मा, रामेश्वर सिंह, धरमसिंह, सूचना कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ युवा, शिक्षक संघ एकीकृत, पशुपालन कर्मचारी संघ, संविदा कर्मचारी संघ, पोस्ट ऑफिस कर्मचारी संघ, वन विभाग कर्मचारी सहित अन्य विभाग के संघों ने भाग लिया और भरतपुर जाने की सहमति जताई।