
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिला पत्रकार सम्मेलन कल
बटेश्वर में 29 अक्टूबर को जिला पत्रकार सम्मेलन और जल संचय पर संगोष्ठी होगी जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित कार्यकारणी का होगा स्वागत,सम्मान
नैमिष टुडे/संवाददाता
आगरा। जिलापंचायत आगरा एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा द्वारा 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बटेश्वर धाम मेले में एक दिवसीय जिला पत्रकार सम्मेलन एवं जल संचय पर संगोष्ठी का आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारी पूर्ण हो गई है तथा विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी दी गईं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने बताया कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध बटेश्वर लख्खी मेले में पहली बार बाह तहसील क्षेत्र में जिला पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिलापंचायत की अहम भूमिका रही है। सम्मेलन में जिलेभर के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकार एकता को सशक्त बनाना तथा सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा द्वारा जल संरक्षण जैसे जनहित विषय पर सार्थक विमर्श कर जनजागरूकता को बढ़ावा देना है। संगोष्ठी में उटंगन नदी में जल संचय के उपाय एवं भूगर्भ जल स्तर को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता मुख्य विषय पर चर्चा होगी। सिकरवार ने बताया कि क्षेत्र में पहली बार हो रहे जिला सम्मलेन को लेकर बाह तहसील के पत्रकारों जैसा उत्साह व उमंग कहीं देखने को नहीं मिला है सराहनीय कदम है।
आयोजन समिति के अनुसार, पत्रकारों की उपस्थिति और सहभागिता से यह सम्मेलन ऐतिहासिक रूप प्राप्त करेगा। संगठन ने सभी पत्रकार साथियों से समय से पहुंचने का आग्रह किया है।