
साहित्यकार रणजीत सिंह”सरस” की मनाई गई पुण्य तिथि
नैमिष टुडे/ संवाददाता
शमशेरगंज- प्रतापगढ़। सगरा सुन्दरपुर बाजार के तिना चितरी गाँव में साहित्यकार रणजीत सिंह “सरस” की पुण्य तिथि पर साहित्यकार, पत्रकार और गणमान्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।ब्लाक लक्ष्मणपुर क्षेत्र के अंतर्गत घूरीपुर गाँव के निवासी रणजीत सिंह”सरस” ( शिक्षक) शिक्षण कार्य करते हुए साहित्य के क्षेत्र में पूर्णत: समर्पित रहे। सरस जी मूलत: एक गीतकार थे। उनकी अनेक कविताएँ आज भी बच्चे गुनगुनाते हुए मिल जायेंगे। देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाओं के साथ सरस जी ने हास्य व्यंग्य पर भी अपनी लेखनी चलाई।सरस की मोबाइल पर कविता काफी प्रसिद्ध हुई। रणजीत सिंह “सरस” की पुण्य तिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संजय शुक्ल समाजसेवी ने कहा कि सरसजी अपना जीवन शिक्षा और साहित्य के लिए समर्पित करते हुए समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया।विशिष्ट अतिथि अनूप त्रिपाठी ने सरसजी को मृदुभाषी और सरल स्वभाव का धनी व्यक्ति बताया। उनके शिक्षक साथी आशुतोष गिरि दीपक ने सरसजी द्वारा समाज और राष्ट्र के लिए किये गये योगदान को सबके बीच साझा किया।संचालन हरिवंश शुक्ल शौर्य और आभार प्रकट स्व.सरसजी की पत्नी किरण सिंह ने किया। अंकित तिवारी ने अपनी कविता से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अध्यक्षता कवि चंद्रशेखर शुक्ल विकास ने किया। आचार्य अजय तिवारी और संगीत सिंह ने अपने शब्द सुमन अर्पित करते हुए सरसजी को नमन किये।