
आगरा में डॉ. प्रवीण तोगड़िया की हुंकार, एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र खोलने का आह्वान
विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। हिन्दू हृदय सम्राट डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने आगरा प्रवास के दौरान संजय पैलेस स्थित अवध बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों हिन्दू कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वीर हिन्दू विजेता हिन्दू के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने हिन्दू समाज को संगठित होने का आह्वान किया।
डॉ. तोगड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में हिन्दुओं की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। उन्होंने बांग्लादेश जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हिन्दुओं की संख्या और सुरक्षा दोनों पर संकट बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सड़कों पर सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाती है, उसके विकल्प के रूप में हिन्दू समाज को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसके लिए पूरे देश में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही संगठन का विस्तार ग्रामीण स्तर तक किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक दायित्वों की भी घोषणा की गई। चमन सिंह को महानगर अध्यक्ष, अतुल चौहान को प्रांत अध्यक्ष तथा कान्हा ठाकुर को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज सिंह, राष्ट्रीय महिला परिषद की ओजस्विनी रजनी दीदी, बृज प्रांत अध्यक्ष रौनक ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री हरेंद्र जी, जिला अध्यक्ष जीतश ठाकुर, जिला गौ रक्षा प्रमुख रवि परिहार सहित संदीप सिकरवार, सत्येंद्र परिहार, पिनाहट संदीप, शिवाजी अर्जुन चक, गौरव कुशवाह, संजू परमार, लखनवीर परमार, पवन कोहली, रोहित त्यागी, धर्मवीर गुर्जर, गजेंद्र पहलवान, रमन परमार समेत राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं बजरंगी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में हिन्दू समाज को संगठित कर राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।