स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दयादीप पब्लिक स्कूल में होगा विचार संगम व सम्मान समारोह, बैठक कर बनाई गई रणनीति

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दयादीप पब्लिक स्कूल में होगा विचार संगम व सम्मान समारोह, बैठक कर बनाई गई रणनीति

नैमिष टुडे/संवाददाता

लालगंज, प्रतापगढ़ ।‌ 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर दयादीप पब्लिक स्कूल, दण्डीपुरम् में आयोजित होने वाले विचार संगम, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को भव्य एवं नव्य स्वरूप देने के उद्देश्य से रविवार की देर शाम शमशेरगंज बाजार में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान समाजसेवी संजय शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके आदर्शों को समाज तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम को गरिमामय एवं प्रभावशाली बनाने पर बल दिया। आचार्य संतोष मिश्र एवं पत्रकार अनूप तिवारी व अरविन्द दुबे पत्रकार ने कहा कि विचार संगम और कवि सम्मेलन जैसे आयोजन समाज में सकारात्मक चेतना जागृत करते हैं तथा युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आशुतोष गिरि (दीपक) ने बताया कि 12 जनवरी को दयादीप पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता डॉ. राकेश सिंह, मत्येन्द्रनाथ मिश्र (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ, लक्ष्मणपुर) सहित अनेक विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि यह आयोजन स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा और समाज में वैचारिक जागरूकता बढ़ाएगा। बैठक का आयोजन आलोक शुक्ल एवं संयोजन दीनानाथ शुक्ल ने आयोजन किया गया । संचालन हरिवंश शुक्ल (शौर्य) ने किया। इस अवसर पर रमाकांत तिवारी, राजेन्द्र सरोज, राहुल सिंह, सुनील पाल, रामजी गिरि, मनोज गिरि , मो ईसा खान, जगदीश गिरि, गुफरान खान, अमित गिरि, विशाल गिरि आदि मौजूद रहे ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें