
सभापति किरण पाल कश्यप के सभापतित्व में उ०प्र० विधान परिषद “संसदीय अध्ययन समिति“ की नवीन सर्किट हाउस में जनपद आगरा व मैनपुरी के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
सभापति, उ०प्र० विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति किरण पाल कश्यप सांसद/सदस्य विधानपरिषद व विधानसभा के सदस्यों के माध्यम से प्राप्त पत्रों पर की गयी कृत कार्यवाही पर समीक्षा कर सम्बंधित को दिए आवश्यक निर्देश
विकास कार्य कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि जमीनी स्तर पर दिखें- मा. सभापति
विष्णु सिकरवार
आगरा। रविवार को सभापति किरण पाल कश्यप के सभापतित्व में उ०प्र० विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति की जनपद आगरा व मैनपुरी के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ नवीन सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी आगरा जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा सभापति व सदस्यगणों का पुष्पगुच्छ, मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
बैठक में उ०प्र० विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति द्वारा 2022 से 2025 तक के जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों की आख्या तलब की गई, जिसमें समिति द्वारा बताया गया कि सत्ता व विपक्ष दोनों के सदस्यों को मिलाकर अध्ययन समिति का गठन होता है, उन्होंने कहा कि विधायका कानून बनाती है और कार्यपालिका उसका अनुपालन करती है, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की समस्याओं को अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाता है। उन्होंने समीक्षा में संबंधित जनप्रतिनिधि का किस तिथि का पत्र प्राप्त हुआ तथा उस पर कार्यवाही कर किस तिथि को संबंधित जनप्रतिनिधि को अवगत कराया गया की समीक्षा की।
बैठक में अधिशासी अभियंता मैनपुरी पीडब्ल्यूडी, डीएफओ मैनपुरी तथा जिला पूर्ति अधिकारी मैनपुरी के अनुपस्थित रहने पर उ०प्र० विधान परिषद “संसदीय अध्ययन समिति“ द्वारा स्पष्टीकरण देने तथा दस दिन में विस्तृत अखियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा तथा अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण आगरा के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने तथा 10 दिन में विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों के भेजे गए पत्रों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए, प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर, जिन मामलों में समाधान नहीं हुआ या लापरवाही बरती गई, पर नाराजगी जताई, सभापति महोदय किरण पाल कश्यप जी ने निर्देश दिए कि सांसदों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों के पत्रों को प्राथमिकता दी जाए तथा तत्काल कार्यवाही कर लिखित जवाब भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही अक्षम्य है। उन्होंने विकास कार्यों के लिए प्राप्त धनराशि का समयबद्ध व उचित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गोशालाओं की स्थिति की समीक्षा कर निराश्रित गोवंश संरक्षण पर बल दिया, ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित रहें।
सभापति ने यह भी स्पष्ट किया कि अंत्योदय राशन कार्ड केवल पात्र व्यक्तियों को ही वितरित हों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। विकास कार्य कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि जमीनी स्तर पर दिखें। सभापति ने पंचायत राज, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग,पर्यावरण, लोक निर्माण, डूडा, भूतत्व एवं खनिजकर्म, सहकारिता, समाज कल्याण, आयुष विभाग समेत अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी ने समिति को आश्वस्त कराया कि उनके दिए निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा।
बैठक में सांसद व विधायकों के पत्रों पर कार्यवाही का ब्योरा तलब किया गया। सभी विभागों को निर्देश दिए कि शिलापट्टिका पर जनप्रतिनिधियों को नाम अंकित कराएं। प्रत्येक कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के पत्र व शिकायतों, सिफारिशों का रजिस्टर बनाया जाए।
बैठक में जनपद आगरा में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित कुल पत्रों यथा- ग्राम विकास विभाग के 19 प्रकरण, जल निगम ग्रामीण के 05 प्रकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के 13, नगर विकास विभाग के 71, पीडब्ल्यूडी के 38, पंचायती राज विभाग के 55, सिंचाई विभाग के 17, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 06, बेसिक शिक्षा विभाग के 14, विद्युत ऊर्जा विभाग के 230 प्रकरण (सर्वाधिक), चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के 03, पुलिस विभाग के 119, समाज कल्याण विभाग के 26, वन विभाग के 05, खाद्य रसद विभाग के 13, सहकारिता विभाग के 05, राजस्व विभाग के 10, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 05, चकबंदी विभाग के 03 तथा मंडी परिषद के 02 प्रकरण दर्ज किए गए। बैठक में स्पष्ट किया गया कि उक्त सभी प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग,
मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित जनपद आगरा व मैनपुरी के सम्बन्धित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।