जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्रों के नामांकन,ड्रॉप आउट,निपुण, ऑपरेशन कायाकल्प आदि की समीक्षा बैठक संपन्न
पंचायत घर,बारातघर, सामुदायिक शौचालय के साथ सभी विद्यालयों को हर घर जल के अंतर्गत पाइप लाइन से जोड़ने के दिए निर्देश
जनपद में बच्चों के निपुण बनाए जाने,ड्रॉप आउट रोकने को होंगे विशेष प्रयास, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
नवीन सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में हुए बच्चों के नामांकन की रिपोर्ट की तलब,विगत वर्ष के सापेक्ष हुए कम नामांकन पर जताई कड़ी नाराजगी, आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में प्रवेश की भी की समीक्षा
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा /शुक्रवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्रों के नामांकन,ड्रॉप आउट,निपुण, ऑपरेशन कायाकल्प, दिव्यांग बच्चों आदि विषयक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम ब्लॉक बार अध्यापक तथा छात्र उपस्थित की समीक्षा की गई जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में बच्चों की उपस्थिति माह जुलाई में 84 प्रतिशत तथा अध्यापकों की 90 प्रतिशत उपस्थिति रही है वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 88.61 व अध्यापकों की 86.26 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई है, जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा 90 प्रतिशत उपस्थिति किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अध्यापकों को मिलने वाली सीसीएल अवकाश के बारे में जानकारी ली तथा सीसीएल प्रदान करने में एकरूपता लाने गाइड लाइन के अनुसार सभी को सामान रूप से प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नवीन सत्र में नामांकन व ड्रॉप आउट की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि कुल 180390 बच्चों का नामांकन किया गया है तथा विभिन्न कक्षाओं में 168 बच्चे ड्रॉप आउट हुए हैं, जिलाधिकारी ने दिव्यांग तथा सामान्य बच्चों की ब्लॉक बाइज जानकारी तलब की तथा दिव्यांग छात्रों के नामांकित संख्या व सत्र 2024-25 में हुए पिछले सत्र की अपेक्षा कम नामांकन, पर कड़ी नाराजगी जताई तथा कारणों सहित अवगत कराने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कहा कि ड्रॉप आउट रोकने में प्रभावी पहल कर कार्य करें। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रत्येक ब्लॉक में दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित किए जा रहे,कैंप की प्रगति की समीक्षा की निर्देश दिए कि सभी दिव्यांग छात्रों का नामांकन के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा उपकरण प्रदान किए जाएं , सभी खंड शिक्षा अधिकारी संवेदनशीलता के साथ दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए जाने तथा उपकरण प्राप्त कराए जाने हेतु चिह्नित करें, तथा कैंप आयोजन के उद्देश्य पर प्रभावी ढंग से कार्य करें तथा बच्चों को लाभान्वित करें,लापरवाही, शिथिलता मिलने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
समीक्षा बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स की समीक्षा की गई,तथा प्वाइंट 09 से 15 तक पैरामीटर्स के सभी कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर संतृप्त करने एवं जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हेतु राशि जमा नहीं की गई है 25 जुलाई तक राशि जमा कर विद्युत कनेक्शन लगाए जाने हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया, जिलाधिकारी ने जलजीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना में सभी पंचायत घरों, बारात घर, सामुदायिक शौचालय के साथ साथ सभी विद्यालयों में भी पाइप लाइन डाले जाने के निर्देश दिए।
बैठक में आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में हुए प्रवेश की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि कुल 5622 में 4220 बच्चों को प्रवेश दिया गया है,223 बच्चों के अभिभावक, आवंटित विद्यालय दूर होने से प्रवेश हेतु अनिच्छुक हैं,68 ऐसे बच्चे हैं जिन्हें निजी स्कूलों द्वारा प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिलाधिकारी ने ऐसे सभी निजी स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बच्चों को निपुण बनाए जाने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कार्य योजना बना कर निपुण हेतु टीचर्स की स्किल ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ऐसे सभी बच्चे जिनके दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं बने हैं उन्हें चिह्नित कर सर्टिफिकेट, आयोजित कैंप में बनाया जाना सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड, सहित, खंड शिक्षा अधिकारी,उपस्थित रहे।