स्वच्छता चैंपियन बन बच्चे शहर सुंदरता में करें योगदान

स्वच्छता चैंपियन बन बच्चे शहर सुंदरता में करें योगदान

 

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार  आगरा

आगरा / स्कूली बच्चे स्वच्छता चैंपियन बन कर शहर की स्वच्छता और सुंदरता में योगदान दें। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने ये बात प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के बच्चों को संबोंधित करते हुए कही। स्वच्छ शिक्षालय के तहत चयनित विद्यालयों में से एक प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के बच्चों को नगर निगम की कार्यप्रणाली समझाने के उद्देश्य से नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय का भ्रमण कराया गया था।
नगरायुक्त ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपने अभिभावकों को कूड़ा मेनेजमेंट के विषय में समझाने के अलावा कम से कम अपने पांच मित्रों को भी इसकी जानकारी देनी चाहिए कि कूड़े का निस्तारण किस प्रकार से किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनके घर के आसपास कोई भी व्यक्ति नाले नालियों में कूड़ा फेंकते दिखे तो उसे रोककर उसके हानि लाभ से परिचित कराएं। कार्यक्रम में कक्षा छह से बारह तक सत्रह छात्रों ने भाग लिया। नगर आयुक्त ने बच्चों से पूछा तो वे केवल सूखे व गीला कचरे के बारे में ही जानकारी दे सके। इस पर उन्होंने सोलिड वेस्ट मेंनेजमेंट 2016 के बारे में समझाते हुए बताया कि गीला व सूखे कचरे के अलावा डोमेस्टिक सेनेटरी वेस्ट और डोमेस्टिक हजारडस भी कूड़े की श्रेणी में आते हैं। नगरायुक्त ने बच्चों को कूड़ा कलेक्शन से लेकर उसके निस्तारण तक की पूरी प्रक्रिया समझायी। इस दौरान बच्चों ने भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अपने सुझाव देते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए वाहनों की संख्या बढाई जाए। कूड़े से कंपोस्टिग को बढावा दिया जाए और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने नगर निगम की ओर से दीवारों पर कराई गयी वॉल पेंटिंग्स की भी सराहना की। इस दौरान बच्चों को स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थित आईसीसीसी कार्यालय को दिखाया गया जहां से ट्रेफिक कंट्रेंाल होता है। इसके लिए पूरे शहर में 1500 कैमरे लगाये गये हैं। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अलावा उपनगर आयुक्त सरिता सिंह भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें