
जर्जर मार्ग को पक्का कराए जाने की मांग , सुनवाई नहीं कर रहें जनप्रतिनिधि
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा /जगदीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिचपुरी बोदला रोड़ स्थित इन्द्रप्रस्थ कालोनी मोती हॉस्पिटल के बराबर वाली गली में शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते नाली व सड़क निर्माण न कराए जाने से क्षेत्र में मैन सड़क मार्ग पर जल भराव व निकलने त का रास्ता नहीं रहा। तमाम शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं करने से क्षेत्र वासियों में भारी अक्रोश है। इंद्रप्रस्थ कोलोनी निवासी शहर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी श्रम प्रकोष्ठ इरफान सैफी ने बताया कि प्रधान से लेकर सांसद व विधायक इस जर्जर मार्ग को पक्का कराने की कोई सुनवाई नहीं कर रहे। जिसके चलते मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश है। मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी आगरा से जर्जर मार्ग को पक्का कराये जाने की मांग की है।