मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी। सीएससी से जिला मुख्यालय किया गया रेफर

मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी। सीएससी से जिला मुख्यालय किया गया रेफर

 

महमूदाबाद-सीतापुर

दो दिन पूर्व खरीदी प्लेटिना बाइक लेकर मजार जा रहे युवक की बाइक सामने से आ रही अज्ञात बाइक से टकरा गई। जिसके कारण एक शक्श बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन फानन में जब उसका भतीजा राजू चोटिल को सीएचसी लाया तो चिकित्सकों ने उसका प्रारंभिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।दरअसल लगभग 35 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र बहादुर निवासी लोनियनपुरवा अपनी बाइक से नटबीर बाबा की मजार के लिए घर से दर्शन के लिए जा रहा था। तभी अचानक शमशाबाद रोड के निकट मजार के करीब ही एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। शख्स को जख्मी हालत में देख आसपास के लोगों ने मोबाइल की मदद से उसके भतीजे राजू से बात कर घटना के बारे में अवगत कराया। जिसके बाद सरकारी एंबुलेंस की मदद से चोटिल को सीएचसी महमूदाबाद लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज कर चोटिल की चिंता जनक हालत को देखते हुए उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें