मोहर्रम की सातवीं तारीख को आलम का जुलूस बड़ी ही अकीदत व एहतराम के साथ निकला
नैमिष टुडे / अज़मुददीन अहमद
औरंगाबाद/ सीतापुर
आज औरंगाबाद में स्वर्गीय शरीफ अहमद की बड़ी चौक पर अलम रखे गए इसके बाद कस्बे के अन्य चौक पर अलम रखने का सिलसिला शुरू हुआ।
शाम चार बजे अकीदतमंद
बड़ी चौक पर एकत्र हुए । फातिहा और नोहा पढ़कर आलम पर फूल माला पेश किए और एक दूसरे को शरबत तथा मिठाई बाटी इसके बाद बड़ी चौक से अलम के जुलूस की शुरुआत हुई।जगह–जगह लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को शरबत ,पानी व मिठाई बाट कर उनका स्वागत किया।जुलूस में शामिल अकीदतमंद बुलंद आवाज में नोहे पढ़ते हुए चल रहे थे।
जुलूस बढ़ई टोला, बस स्टॉप ,खिन्नी टोला ,खंगला , गद्दियांना , कंदली ,पुरानी बाजार, कहारन टोला होते हुए कमईपुर गांव पहुंचा इसके बाद जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ देर शाम औरंगाबाद स्थित गढ़ी पहुंचकर संपन्न हुआ इस मौके पर हाफिज वारिस अली ,आकिफ रब्बानी , नफीस अहमद ,नम्मू ,रज्जू ,नूर हसन,यूनुस ,अंकित सैनी ,शाकिब अली ,आज़ाद खान आदि तमाम लोग मौजूद रहे।