
कोतवाली में तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना / हरदोई लोकसभा चुनाव के बाद जन समस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन शुरू हो गया है। इसी क्रम में कोतवाली कछौना में नायब तहसीलदार अनुपमा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यादातर शिकायतें भूमि पर अवैध कब्जा, चक मार्ग सहित सार्वजनिक भूमि पर कब्जा की शिकायतें प्रकाश में आयीं, परंतु समाधान दिवस के शिकायतकर्ताओं को पावर्ती रसीद नहीं दी जाती है। पुलिस व राजस्व के आपसी सामंजस्य की कमी के चलते शिकायत कर्ता लगतार अधिकारियों की चौखट पर दौड़ते रहते हैं। आम जनमानस का आईजीआईएस का संपूर्ण समाधान दिवसों, ग्राम चौपाल, किसान दिवसों में प्रभावी निस्तारण न होने के कारण विश्वास कमजोर पड़ रहा है। केवल यह दिवस खानापूर्ति तक सीमित रहते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बघौली विनोद कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक गण, कानून को रविंद्र सिंह चौहान सहित राजस्व कर्मी व समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।