ग्रेन डिस्टलरी यूनिट का फीता काटकर किया उद्घाटन

सीतापुर अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी विभाग, उ0प्र0 शासन श्री संजय आर0 भूसरेड्डी की अध्यक्षता में डालमिया भारत सुगर मिल एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। अपर मुख्य सचिव ने आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुये हरियाणा, पंजाब से आने वाली विदेशी मदिरा की तस्करी पर रोक लगाने संबंधी उपायों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विदेशी मदिरा पर रोकथाम की जाये व इसकी तस्करी की रोकथाम में होने वाली हीलाहवाली पर गहन असंतोष व्यक्त किया व उन्होंने कहा कि इस संबंध में त्वरित जांच करते हुये चार्ज लिस्ट शीघ्र तैयार करें तो मौके पर सभी साक्ष्य भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी को रोके जाने हेतु हर भरसक प्रयास किया जाये। उन्होंने इस संबंध में महमूदाबाद की स्थिति का जायजा लेते हुये इसमें सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि कोई डिस्ट्रीब्यूटर व होल सेलर अपने कार्यों में लापरवाही करता पाया जाये तो इसमें रोकथाम की जाये। उन्होंने बियर की बिक्री की स्थिति की जानकारी करते हुये कहा कि जहां-जहां बियर की बिक्री कम है वहां इसको बढ़ाया जाये। उन्होंने इससे जुड़े लम्बित मुकदमों की जानकारी करते हुये इसको निस्तारित कराये जाने के निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने घरों में कच्ची शराब बनाने वालों के बजाये बड़े डिस्ट्रीब्यूटर को पकड़ने पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऐसे लोगों से जो अवैध रूप से बनायी जा रही मदिरा एवं उसकी तस्करी की जानकारी दे सकते हैं, के साथ प्रोफेशनल रिलेशन एवं अलग से इन्फार्मर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बीयर बार के लिये आने वाले आवेदन एवं जारी लाईसेंस की स्थिति एवं जी0एस0टी0 वालों के साथ कितने होटलों के रजिस्ट्रेशन हुये की स्थिति की भी जानकारी की।

इसी क्रम में उन्होंने गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि अगर गन्ना नही होगा तो चीनी मिलें कैसे बनेंगीं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में लगभग दो हजार गन्ना पर्यवेक्षक हैं। उन्होंने माइक्रो प्लान बनाने पर जोर देते हुये जहां-जहां पर सब सेंटर्स स्थापित हुये हैं की भी जानकारी दी। उन्होंने जिला योजना के अन्तर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी करते हुये कहा कि इसमें आवंटित धनराशि का सदुपयोग किया जाये और जिस योजना हेतु धनराशि आवंटित हुयी है उसका उपयोग उसी योजना के तहत ही किया जाये। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि हार्टिकल्चर में रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक कराये जायें। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों को शीघ्र ही एक नया मार्गदर्शन मिलने जा रहा है। प्लांट में जो भी पैनल व जंक्शन बाक्स लगे हैं यह सभी सील होंगे। उन्होंने बाटमाप मशीन में घटतौली व बढ़तौली को रोके जाने हेतु विभिन्न उपायों को सभी से साझा किया। उन्होंने कहा कि बाटमाप मशीन में मैनुअल लोड सेल को समाप्त कर डिजिटल लोड सेल का प्रयोग किया जाना है, जिससे घटतौली व बढ़तौली को रोकते हुये किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।

इस अवसर पर संयुक्त गन्ना आयुक्त डा0 वी0बी0 सिंह, उप गन्ना आयुक्त-परिक्षेत्र लखनऊ सत्येन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह एवं आबकारी विभाग के समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: