
उड़ैयाडीह व्यपारियों के सहयोग से नागेश्वर महादेव मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ
मंदिर परिसर की पक्की बाउंड्री,पीपल वृछ का चबूतरा से हो रहा है भव्य निर्माण
नैमिष टुडे/प्रतापगढ़
श्री नागेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार व मंदिर परिसर के भव्य पक्की बाउंड्री,पीपल वृक्ष पेड़ का सुंदर चबूतरे का निर्माण कार्य व्यापारियों के सहयोग से कराया जा रहा है l बता दें कि यह श्री नागेश्वर महादेव शिवालय मंदिर जनपद के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार के चौराहे के समीप स्थित है l यह बहुत ही पुराना प्राचीन मंदिर है l मरम्मती करण न होने से क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे बाजार के सनातनी व्यापारियों ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर का जीर्णोद्धार हेतु आस जगी l और यहां के व्यापारी एवं स्थानीय लोगों ने मंदिर निर्माण कार्य हेतु सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ भगवान शिव के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त कर निरंतर भक्ति भाव में लगे हैं l आए दिन मंदिर परिसर में सुंदरकांड अखंड रामायण, एवं विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होते रहते है l बाजार के सनातनी व्यापारियों का कहना है कि हम सब के केंद्र भगवान भोलेनाथ है जो हम सबका जीवन उनके चरणों में हमेशा समर्पित है और उन्हीं की कृपा से हम सभी मानव जाति, पशु पक्षी, जीव जंतुओं की रक्षा करते हुए पूरे जगत कल्याण कर रहे हैं l इस दौरान शिक्षक लिटिल सिंह, सूरज सिंह, कपड़ा व्यवसायी अनुपम गुप्ता, मोबाइल फ्रिज कूलर चश्मा वाशिंग मशीन के दुकानदार संचालक विनोद गुप्ता, हार्डवेयर दुकानदार गिरिजा शंकर सरोज, सैलून संचालक रमेश शर्मा, राम प्रसाद पाल, शिव कुमार यादव, सहित कई शिव भक्त मौजूद रहे l