मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई मण्डल स्तरीय कर-करेत्तर एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक

मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई मण्डल स्तरीय कर-करेत्तर एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में लघु सभागार में मण्डल स्तरीय कर-करेत्तर एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम कर वसूली की समीक्षा की गयी। वाणिज्य कर में मथुरा को छोड़कर तीनों जिले क्रमिक उपलब्धि के लक्ष्य से काफी पीछे रहे, वसूली प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन में आगरा और फिरोजाबाद क्रमिक उपलब्धि के लक्ष्य से पीछे रहे। आबकारी मद में आगरा और विद्युत व खनिज मद में फिरोजाबाद की प्रगति खराब रही, सुधार लाने के निर्देश दिए। परिवहन में आगरा और मथुरा में वसूली की प्रगति बढ़ाई जाए तथा ज्यादा से ज्यादा आरसी वसूली किए जाने के निर्देश दिए। विधिक माप विज्ञान में चारों जिलों की वसूली प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि चारों जिलों में सभी मदों में ज्यादा से ज्यादा आरसी की वसूली की जाए। जरूरत पड़ने पर प्रवर्तन की कार्यवाही भी अमल में लायी जाए। प्रगति में तेजी लाते हुए चारों जनपदों की रैंक में सुधार लाया जाए।
तत्पश्चात आईजीआरएस की समीक्षा की गयी। मण्डलीय प्रभारी व अपर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि दिसम्बर माह में मण्डल की रैंक में सुधार हुआ और प्रदेश में आगरा मण्डल चौथे स्थान पर आया है।समीक्षा करते हुए जनपदवार संतोषजनक फीडबैक प्रतिशत में आयुक्त ने अधिक वृद्धि किए जाने एवं आईजीआरएस में प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। विगत माह की अपेक्षा दिसम्बर माह में आगरा और मथुरा में शिकायतकर्ताओं से कम सम्पर्क किया गया।
अधिकारीवार असंतोषजनक फीडबैक की समीक्षा की गयी। शिकायतकर्ता से सम्पर्क नहीं किए जाने एवं असंतोष फीडबैक मिलने पर आयुक्त महोदय ने उप श्रमायुक्त, मुख्य अभियंता विद्युत, संयुक्त निबंधक सहकारिता विभाग आदि अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा शिक्षा विभाग से जुड़े आईजीआरएस प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क नहीं किए जाने पर आयुक्त द्वारा फटकार लगाते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निर्देश दिए कि शत प्रतिशत शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क किया जाए एवं शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो।
बैठक में अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती कंचन शरन, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, मथुरा जिलाधिकारी सी पी सिंह, फिरोजाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन और मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त श्रीमती शुभांगी शुक्ला, आरटीओ अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें