स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संवाद

स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संवाद
नैमिष टुडे /लखनऊ
स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के स्ववित्तपोषित विद्यालयों के संचालन में आ रही विभिन्न व्यावहारिक एवं प्रशासनिक समस्याओं से मंत्री जी को विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने, विद्यालयों के सुचारु संचालन तथा प्रबंधकों के हितों के संरक्षण को लेकर सार्थक और सकारात्मक चर्चा की गई। मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी के साथ प्रतिनिधिमंडल में श्री राहुल सेन सक्सेना, श्री के.के. दुबे, श्री विनय द्विवेदी, श्री प्रमिल चौधरी, श्री रवि भारद्वाज, श्री अंकित उपाध्याय, श्री मनोज त्रिपाठी, श्री अंशुमान सिंह, श्री लालमणि यादव एवं श्री आलोक पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एसोसिएशन की ओर से माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का बहुमूल्य समय देने तथा समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें