
छह मास पूर्व बनी आर सी सी रोड का एक सिरा धंसा
सीतापुर / विकासखंड पहला क्षेत्र के सरैया कादीपुर गांव के निकट बिसवा महमूदाबाद रोड से पावर हाउस सरैया के लिए करीब छह माह पूर्व आर सी सी रोड का निर्माण करवाया गया था । मगर उसमे मानक विहीन सामग्री का उपयोग होने के कारण वह रोड छः माह में ही टूट कर ध्वस्त हो गई है । उससे निकलने वालो के लिए खतरा बन गई है । क्या इसी तरह से लाखो की लागत से बनी रोड का निर्माण करवाया जाता है जो चंद साल भी नही चल पाई है । अब देखना यह यह है की इसकी जांच भी होती है । यह आने वाला नही यह समय बताएगा।