विद्यालय की पंद्रह साल से अधूरी पड़ी बिल्डिंग अपने आप रमें बहा रही आंसू
विद्यालय के बच्चे खुले में पढ़ने के लिए मजबूर अभी तक शासन प्रशासन ने नहीं ली सुधि
सीतापुर / मांमला विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय का है । विद्यालय में दो बिल्डिंग है । एक बिल्डिंग में एक कमरा एक बरामदा है । दूसरी बिल्डिंग का शिलान्यास 2007/8 में किया गया था । बिल्डिंग की दीवारें तो खड़ी कर दी गई । लेकिन पंद्रह साल गुजर गए । अभी तक बिल्डिंग की न तो छत डलवाई गई न ही उसको कंप्लीट किया गया है । प्राथमिक विद्यालय में 1 से लेकर कक्षा 5 तक बच्चे पढ़ते हैं । एक ही रूम होने के कारण बच्चे बाहर प्रांगण में खुले में पढ़ने के लिए मजबूर है । प्राथमिक विद्यालय में 7 साल से कार्यरत प्रधानाध्यापक ने बताया की विद्यालय की बिल्डिंग के प्रकरण के संबंध में शासन व प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है । लेकिन अभी तक किसी ने सुधि नहीं ली है । बिल्डिंग कंप्लीट न होने की वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सकरन ओंकार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया प्रकरण मेरे संज्ञान में है । मैं प्रयासरत हूं उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है । सीघ्र समस्या का समांधान कराने का प्रयास किया जा रहा है ।