
*तहरीर के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई मनबढ़ दे रहे धमकियां*
*पीड़ित ने लगाई जान माल की गुहार*
बदलापुर/जौनपुर /ब्यूरो
बदलापुर कोतवाली इनदिनों पीड़ितों को लेकर संवेदन हीन हो गयी है। थाने में आने जाने वाले पीड़ितों को एक ही पैने से हांक रही है। पीड़ितों की पीड़ा से इनका कोई सरोकार नहीं दिखायी दे रहा है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के पुरालाल गांव निवासी सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लालता प्रसाद सिंह13नवम्बर को सुबह आठ बजे अपने दरवाजे पर पत्नी के साथ बैठे थे। अचानक दिनेश खरवार व वृजेश खरवार पुत्र गण खरभान।मनीष खरवार पुत्र वृजेश व आलोक खरवार पुत्र दिनेश खरवार निवासी गण पुरालाल दरवाजे पर चढ़ आये भद्दी भद्दी गालियां देते हुये मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर पीड़ित को थाने लाये।पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण करवा कर मुकदमा दर्ज कर लिया। किन्तु आज तक पुलिस द्वारा मनबढ़ों पर कोई कार्यवाही नहीं कि गयी। जिसके कारण दबंगों का मनो बल बढ़ा हुआ है पीड़ित के दरवाज़े पर जाकर धमकियां दी जा रही है।फिर भी पुलिस संवेदन हीन बनी है।जबकि पुलिस प्रशासन को पीड़ित बार बार सूचना देकर आप बीती बता रही है। फिर भी पुलिस मूक दर्शक बन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। ऐसे में कहां न्याय मिलेगा पीड़ित हताश है।