
पिपरी सड़क मार्ग पर लगा कूड़े कचरे का ढेर
बेनीगंज/हरदोई जिम्मेदार ही स्वच्छता अभियान को धाराशायी करने में लगे हैं। बिना बेहतर संसाधनों के जैसे- तैसे सफाई कर्मचारी मोहल्लों की सफाई तो कर रहे हैं, लेकिन कचरे के लिए डंपिंग ग्राउंड कचरा प्रबंधन व्यवस्था न होने के कारण कचरा सड़क किनारे फेंक कर चले जाते हैं। इन रास्तों से तमाम आने जाने वालों को कचरे से उठती दुर्गंध परेशान कर रही है। इसकी कई बार शिकायत की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।नगर पंचायत बेनीगंज के अधिशासी अधिकारी की मनमानी का खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र वासी भुगत रहे हैं। देहात क्षेत्र में बना डंपिंग ग्राउंड अब तक संचालित न होने के कारण उस कचरे को ग्राम पंचायत पिपरी जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ डाल कर अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर लेते हैं। जबकि यहां डंपिंग ग्राउंड के लिए लगभग दो एकड़ की भूमि नगर पंचायत प्रशासन के पास उपलब्ध है। सड़क किनारे डाला जा रहा कचरा सड़कर दुर्गंध फैलाने का काम कर रहा है, जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत पिपरी प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा ने बताया कि अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव से कई बार इस बाबत शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हो रहा है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि एम आर एफ सेंटर में विधुत कनेक्शन न हो पाने के कारण काम रुका है, शीघ्र ही तय स्थान पर कचरा पहुंचाने की व्यवस्था होगी। जल्द समस्या समाप्त की जाएगी।