
*बाल विकास परियोजना अधिकारी महराजगंज के द्वारा हुआ ड्राई राशन का वितरण*
महराजगंज/जौनपुर
बाल विकास परियोजना अधिकारी महराजगंज के द्वारा आज ड्राई राशन का वितरण हुआ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। और ड्राई राशन रिसीव करके अपने अपने ग्राम सभाओं ले जा रही थी स्वयं वितरण स्थल पर मौजूद रह कर वितरण करा रही थी। बाल विकास परियोजना अधिकारी महराजगंज गीता भारती के देख रेख में ड्राई राशन वितरण किया जा रहा था। मौके पर मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं जिनसे पूछें जाने पर सभी ने एक स्वर में कहा हम सभी को समय समय पर ड्राई राशन का वितरण करने से पहले हमारे पास बाल विकास परियोजना अधिकारी महराजगंज के आफिस के द्वारा हम सभी के मोबाइल पर मैसेज भेजकर जानकारी देते है फिर यहां ड्राई राशन वितरण किया जाता है इस अवसर पर उपस्थित स्वयं सहायता समूह महिलाओं ने कहां कि हम लोगों को समय समय पर ड्राई राशन रिसीव कराया जाता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी महराजगंज से हम लोगों को कभी कोई दिक्कत नहीं होती है। उपस्थित स्वयं सहायता महिलाएं व बाल विकास परियोजना
कार्यालय के अधिकारी
गीता भारती बाल विकास परियजना अधिकारी महराजगंज जौनपुर,
शैलेश पांडेय कनिष्क सहायाक,
अमरावती देवी मुख्य सेविका
एवं समूह की सदस्य -संजू, सीमा सिंह ,रीना दूबे, चामेला देवी, अंगुरा देवी ,कल्पना देवी आदि मौजूद रही !