
आंगनबाड़ी व समूह की मिली भगत से बच्चों को नहीं मिल रहा बाल पोषाहार
श्रवण कुमार मिश्र
ग्राम वासियों ने खंडविकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की उठाई मांग
सीतापुर / मांमला विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत मोहारी का है । ग्राम पंचायत मोहारी में चार आंगनबाड़ी सेंटर संचालित है । चारों सेंटरों पर एक ही समूह जय गुरुदेव स्वयं सहायता समूह व्दारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है । लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व समूह संचालक की मिलीभगत के चलते हुए बच्चों को मिलने वाला बाल पोषाहार ग्राम वासियों ने बताया कई महीने से नहीं मिल रहा है । ग्राम पंचायत में सुनीता देवी पत्नी रामखेलावन,पत्नी विनोद, सुधा मौर्य पत्नी विनोद तीनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी पूरी मनमानी पर उतारू है । इनको शासन और प्रशासन का कोई डर नहीं है । और न हीं उनको विभाग के अधिकारियों का डर है । जबकि ग्राम वासियों ने इसके पूर्व में भी आंगनबाड़ी व समूह के खिलाफ ब्लॉक पर बैठे एडीओ एसबी जितेंद्र कुमार रस्तोगी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था लेकिन सहायक विकास अधिकारी द्वारा अभी तक आंगनबाड़ी व समूह पर कोई कार्यवाही नहीं की गई न हीं भ्रष्टाचार में लिप्त वर्तमान समूह को खारिज कर न ही नए समूह की नियुक्ति की गई परेशान होकर ग्राम वासियों ने दोबारा शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी सकरन से की है । सवाल इस बात का उठता है । एक तरफ योगी सरकार बच्चों के भविष्य के लिए कितना सशक्त है हर बच्चा स्वस्थ रहें इसके लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से निशुल्क बाल पोषाहार का वितरण करवा रही है लेकिन ग्राम पंचायतों में कार्यरत आंगनबाड़ी योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाने का काम कर रही है अगर ऐसा ही रहा तो योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं साकार होती नजर नहीं आ रही है अब देखना यह होगा की ब्लॉक अस्तर पर बैठे उच्च अधिकारी खंड विकास अधिकारी महोदय हो या एडीओ एसबी हो ग्राम वासियों के दिए गए प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेकर आंगनबाड़ी व समूह पर कोई कार्यवाही करते हैं या मामले को यूंही ठंडे बस्ते में डाल देते है यह तो आने वाला वक्त बताएगा ।