
विकास कार्यों का लोकार्पण भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद रेखा अरुण वर्मा ने किया
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / नगर पंचायत महोली के द्वारा पिछले पांच सालों में कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा के द्वारा किया गया, सांसद महोदया ने आसरा आवास,राधा कृष्ण पार्क, अंत्येष्टि स्थल, मॉडल शौचालय, एम आर एफ सेंटर, कान्हा गौशाला, जूनियर हाईस्कूल पार्क, कोतवाली पार्क, शहीद पार्क, कम्युनिटी हाल एवं दुकाने, भीमराव आंबेडकर पार्क, रैन बसेरा, बारात घर, तिकोना पार्क, सहित नगर पंचायत द्वारा कराये गये समस्त सोलह विकास कार्य मे सम्मिलित स्थलों का लोकार्पण किया । इस दौरान चेयरमैन सरिता गुप्ता ने सांसद महोदया का माल्यार्पण कर सम्मान किया, तथा उनके द्वारा नगर पंचायत के विकास कार्यों मे किये गये सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि हमारे नगर पंचायत के सभी विकास कार्यों मे उनका सहयोग अतुलनीय है, किसी भी योजना के संचालित होते ही उन्होंने महोली नगर को सर्वप्रथम वरीयता दी है,
धौरहरा सांसद ने जनसभा मे आये हुये लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सरकार द्वारा जो भी योजना संचालित की जायेगी उस योजना को महोली नगर की जनता को बगैर किसी तकलीफ के मिलती रहे, और प्रत्येक वर्ग योजनाओं से लाभान्वित हो सके, विकलांगों के लिए नव संचालित योजना का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकलांगों के लिए विकलांग आवास योजना का शुभारंभ किया है, जिससे चालीस प्रतिशत तक के विकलांगों को इस योजना का लाभार्थी बनाया जायेगा, जिसकी रूपरेखा नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र मे जल्द ही तैयार की जायेगी । पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता टीटू ने जनसभा को अपने सम्बोधन मे कहा कि जिस तरह पिछले दस वर्षों से नगर का विकास किया गया है, उसी तरह नगर पंचायत मे सम्मिलित पांच ग्राम सभा के बारह गांवों मे किया जायेगा, ये सभी गांव बिजली , पानी,स्वच्छता,सडकों से परिपूर्ण किये जायेंगे, जिसके लिये वो दृढ संकल्पित हैं । इस दौरान अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार भार्गव, मण्डल अध्यक्ष श्रीनाथ बाजपेयी,पिसांवा ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश यादव, डाक्टर सतीश वर्मा, जय प्रकाश मिश्रा, अरुण मिश्रा,कल्याण सिंह, सहित तमाम गणमान्य लोग व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे |