अधिशासी अधिकारी की लापरवाही से नगर पंचायत कार्यालय से सटे वार्ड मे भीषण जल भराव 

अधिशासी अधिकारी की लापरवाही से नगर पंचायत कार्यालय से सटे वार्ड मे भीषण जल भराव

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

डेंगू और मलेरिया जैसी महामारी को दावत दे रहा नगर पंचायत*

 

 

 

सीतापुर / नगर पंचायत कार्यालय से सटे आजाद नगर वार्ड मे चिराग तेरे अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, जहां भीषण जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है, साथ ही नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने भी गंदे नाले का पानी भरा हुआ है, जो अधिशासी अधिकारी महोदय की लचर कार्यशैली का पर्दाफाश करता दिखाई दे रहा है। बता दें कि नगर पंचायत से सटा हुआ आजाद नगर वार्ड इन दिनों नगर प्रशासन की लापरवाही के चलते जलभराव जैसी भीषण समस्या से जूझते रहा है, कार्यालय के ठीक सामने बना हुआ चोक नाला पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ है, जिसमे बदबू के साथ साथ मच्छरों का जमावड़ा बना रहता है, सुबह और शाम को पेयजल की सप्लाई शुरू होते ही इस नाले का गंदा व बदबूदार पानी सड़क पर बहने लगता है, जिसकी वजह से वहां के निवासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । वार्ड के सभासद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा गुड्डू ने बताया कि जलभराव की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है, जिसका मुख्य कारण स्टेशन रोड़ की मोड़ पर सरिया सीमेंट की दुकान है, जहां प्रतिदिन कई ट्रक मौरंग को नगर पंचायत की खाली जमीन पर उतरवाई जाती हैं, जिसकी वजह से मौरंग नाले मे भर जाती है और नाले का गंदा पानी निकल नही पाता है, इसके लिये उन्होंने कई बार अधिशासी अधिकारी को लिखित प्रार्थनापत्र दिया है, लेकिन कुर्सी के मद मे चूर अधिकारी ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है । आजाद नगर के अन्य निवासियों ने बताया कि ये समस्या कोई आज की समस्या नहीं है, इससे पहले भी कई बार इस तरह से जलभराव हो चुका है, प्रार्थनापत्र देने के बाद नगर प्रशासन द्वारा थोड़ी बहुत सफाई करा दी जाती है, मगर दो चार दिन बाद फिर वही हालत हो जाती है, उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर कई बार प्रतिनिधि मण्डल ईओ से मिल चुका है मगर उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नही की है, जलभराव के कारण होने वाली गम्भीर बीमारियों से हर समय आशंका बनी रहती है, मगर नगर प्रशासन वार्ड वासियों से बेखबर चैन की बंशी बजाता नजर आ रहा है,

जलभराव की ये समस्या सिर्फ आजाद नगर वार्ड की ही नही है, बल्कि नगर के अधिकांश वार्ड की सबसे बड़ी और भीषण समस्या है, लेकिन अधिशासी अधिकारी सिर्फ जीटी रोड़ की सफाई करवाकर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: