
धार्मिक नगरों की खाना करने पूर्ती हेतु चलाया गया स्वछता अभियान
कुलदीप मिश्रा
मिश्रिख / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित व क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव एवं नैमिषारण्य में सांसद अशोक कुमार रावत के नेत्रत्व में आज नगर मिश्रित और नैमिषारण्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश किया गया था । कस्बा मिश्रित में यह आदेश विधायक के निर्देशन में सिर्फ खाना पूर्ती तक ही सीमित रह गया है । नगर के सभी वार्ड आज भी गंदगी से जूझ रहे है । वहीं नैमिषारण्य में भी साफ सफाई का टोटा बना हुआ है । जब कि कई सफाई कर्मचारियों के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में साफ सफाई की गई । सफाई के बाद पूरे नगर में फागिंग भी की गई।कर्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निकाय प्रभारी राजीव रंजन मिश्र ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष , अजय भार्गव , पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय भार्गव , नगर निकाय संयोजक अंकित शुक्ला ,मण्डल अध्यक्ष सतीश शास्त्री के साथ भाजपा के पदाधिकारी मनोज पांडेय , सभासद राजकिशोर विश्वकर्मा , आलोक सिंह , अंकित श्रीवास्तव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।