
*स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में लगे कर्मचारियों के उत्पीड़न से आहत होगी बापू की आत्मा-सम्राट वीरेंद्र कुशवाहा*
प्रयागराज
आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं पूर्व नेता स्वच्छाग्राही संघ सम्राट वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से स्वच्छताग्रही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी जी एवं अन्य साथियों के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इको गार्डेन में चल रहे धरने में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी जुट गए हैं धरना अनिश्चितकालीन चलने की जानकारी मिली है। जिसमें सम्राट वीरेंद्र कुशवाहा जी भी शामिल होंगे। सम्राट ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 से लेकर आज तक केवल पूरे प्रदेश में शौचालय निर्माण से संबंधित कई गतिविधियां संचालित की लेकिन भुगतान की बारी आई तो जनपदों से लेकर ब्लाक तक के जिम्मेदार अधिकारियों ने पल्ला झाड़ा लिया इससे साफ साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में अरबों रूपये का घोटला हुआ है। स्वच्छताग्रही साथी अपने हक के लिए लगातार वर्षों से प्रयास कर रहे हैं इस बार प्रदेश का सबसे बड़ा आन्दोलन होने की संभावना है जिसमें लगभग 60000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। स्वच्छ सन्देश के लिए लगातार राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने का आश्वासन देने वाली भाजपा सरकार बापू के सपनों को ही पतीला लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है जिसके कारण भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन की जानकारी मिली मीडिया के माध्यम से इस लिए मेरा कहना है की अब तो बापू के सपने को साकार करने वालों का उत्पीड़न न करें क्योंकि बापू की आत्मा आहत होगी।