
ब्राह्मण समाज का सम्मान, चरण पूजन एवम ब्राह्मण आरती 18 को
लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज के नगर सेठ व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जय कौशल समाजसेवी द्वारा शैलजा मंडपम अझारा लालगंज में 18 नवम्बर को ब्राह्मण समाज का सम्मान, चरण पूजन एवम ब्राह्मण आरती होगी। श्री कौशल ने उत्तर-प्रदेश के कोने- कोने से ब्राह्मणों का पहुँचने का आह्वान करते हुए सम्मानित करने की बात कही । समारोह में ब्राह्मण समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी ने बताया कि यह कार्यक्रम शैलजा मंडपम अझारा लालगंज में होगा। उक्त की जानकारी अनिल शुक्ल राजा ने दी।