
कलशयात्रा निकाल भागवत कथा की हुई शुरुआत
लालगंज,प्रतापगढ़। उमापुर लालगंज में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ कथावाचक शिवम तिवारी ने मंत्रोउच्चारण के साथ किया। कलश यात्रा ग्रामीण अंचल में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई।यात्रा में श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लेकर निकले। बैंडबाजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे। वहीं यात्रा में भगवान शंकर, पार्वती, राधा कृष्ण के साथ अन्य देवी-देवताओं की सजीव झांकियां निकाली गईं। गाँव के कई मार्गों से होकर गुजरी यात्रा का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।इसके बाद यात्रा भागवत कथा स्थल पर पहुंची। इस कथा का मुख्य ध्येय सनातन धर्म के उत्थान के लिए किया गया है।इस दौरान आचार्य अभिषेक तिवारी, निशांत तिवारी, दिवाकर मिश्र, करुणाकांत मिश्र, महिलाएं,बेटियाँ और समस्त ग्रामवासी के साथ भक्तगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।